प्रांजल दहिया ने स्टेज पर बदसलूकी करने वालों को दिया जवाब

Last Updated:December 28, 2025, 14:57 IST
प्रांजल दहिया के कॉन्सर्ट से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शो के बीचो-बीच एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति सिंगर से बदतमीजी करता है. प्रांजल ने स्टेज से बदसलूकी करने वाले बुड्ढे की कलास लगाई और ताउम्र न भूलने वाला सबक सिखाया. प्रांजल दहिया ने बदतमीजी करने वाले व्यक्ति से कंट्रोल में रहने के लिए कहते हुए उसे उसकी उम्र याद दिलाई.
ख़बरें फटाफट
प्रांजल दहिया
नई दिल्ली. हरियाणा की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस प्रांजल दहिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टेज पर बदसलूकी करने वालों को करारा जवाब दे रही हैं. वीडियो में डांसर लोगों को कंट्रोल में रहने और कलाकारों का सम्मान करने के लिए कह रही हैं, लेकिन अब इस घटना के बाद डांसर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है और ऐसे लोगों की मानसिकता पर वार किया है.
प्रांजल दहिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है, जिसमें लिखा है, ‘आपका किरदार कितना भी साफ हो, वो वही सोचते हैं जो उनके घर में होता है.’ इस पोस्ट को यूजर हालिया घटना से जोड़कर देख रहे हैं. प्रांजल दहिया हरियाणा का जाना-माना नाम हैं और वे हरियाणा के लगभग हर बड़े स्टार के साथ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं. हाल ही में उनके इवेंट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे स्टेज के नीचे खड़ी ऑडियंस में कुछ लोगों को डांटती दिख रही हैं.
प्रांजल दहिया ने बदसलूकी करने वाले की लगाई क्लास
प्रांजल कहती हैं, ‘थोड़ा तरीके से रहें, क्योंकि यहां भी किसी की बहन-बेटी खड़ी है और ताऊ तू…मैं तेरी छोरी की उम्र की हूं. हां, काली जैकेट वाले, तू थोड़ा कंट्रोल में रह.’ उन्होंने बाकी ऑडियंस से भी अपील की कि वे कलाकारों का सहयोग करें. उन्होंने कहा, ‘सर, आप थोड़ा स्टेज से दूर रहिए, हमारी परफॉर्मेंस अभी बची है. खुलकर एन्जॉय करें, लेकिन हमारे साथ भी थोड़ा सहयोग बनाकर रखें.’
वायरल हो रहा प्रांजल दहिया का वीडियो
View this post on Instagram



