US team observes foot construction method | अमेरिकी दल ने फुट निर्माण विधि को देखा, कहा— दुनिया में जयपुर का महत्व सबसे अलग…
जयपुरPublished: Feb 19, 2023 05:39:58 pm
अमेरिका के उच्च सदन के 9 सदस्यों ने रविवार को जयपुर फुट निर्माण विधि का निरीक्षण किया।
अमेरिकी दल ने फुट निर्माण विधि को देखा, कहा— दुनिया में जयपुर का महत्व सबसे अलग…
जयपुर। अमेरिका के उच्च सदन के 9 सदस्यों ने रविवार को जयपुर फुट निर्माण विधि का निरीक्षण किया। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति में निरीक्षण किया गया। अमेरिकी दल सीनेटर मेजेरिटी लीडर चार्ल्स शूमर के नेतृत्व में भारत आया है। इस दल में अमेरिका की कार्यवाहक राजदूत एलिजाबेथ जॉन्स भी है। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डीआर मेहता ने अमेरिकी दल को विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट के निर्माण विधि के बारे में जानकारी दी और निरीक्षण कराया। डीआर मेहता ने दल को बताया कि श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति विश्व की विकलांगों के पुनर्वास की सबसे बड़ी संस्था है। जिसने देश विदेश के 21 लाख विकलांगों का पुनर्वास किया है । जयपुर फुट के पद चिन्ह 40 देशों में देखे जा सकते हैं। भारत के कुवैत में पूर्व राजदूत सतीश मेहता ने दल को बताया कि विदेश मंत्रालय के इंडिया फोर हृयमैनेरिज कार्यक्रम के अंतर्गत एशिया, अफ्रीका और पेसिफिक के 15 देशों में 2000 से अधिक विकलांगों का पुनर्वास किया जा चुका है। इस अवसर पर सीनेटर मेजोरिटी लीडर चार्ल्स शूमर ने जयपुर फुट की प्रशंसा करते हुए कहा कि जयपुर ने आज विश्व में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है, इस कल्याणकारी कार्य में हम आपके साथ हैं।