Tech

Samsung One UI 7 release date india features and eligible devices in hindi / Samsung One UI 7 release date: भारत के ल‍िए कब रोलआउट हो रहा नया अपडेट, आ रहे कौन से नए फीचर्स / HIndi news, tech news

Last Updated:March 03, 2025, 11:06 IST

उम्‍मीद की जा रही है क‍ि One UI 7 अप्रैल 2025 में र‍िलीज हो सकता है. भारत में रोलआउट होने के बाद सबसे पहले सैमसंग के क‍िन हैंडसेट्स को अपडेट म‍िलने की उम्‍मीद है, आइये जानते हैं. साथ ही जानते हैं क‍ि इसके साथ क…और पढ़ेंभारत के ल‍िए कब रोलआउट होगा Samsung का One UI 7 अपडेट, म‍िलेंगे ये नए फीचर्स

नया अपडेट अप्रैल में जारी हो सकता है

हाइलाइट्स

One UI 7 अप्रैल 2025 में रिलीज हो सकता है.अपडेट में AI फीचर्स और कैमरा सुधार शामिल होंगे.Galaxy S24, Z Fold 6 को 18 अप्रैल से अपडेट मिलेगा.

One UI 7 release date and feture : सैमसंग हैंडसेट यूजर्स को लंबे समय से ज‍िस अपडेट के रोलआउट होने का इंतजार है, वो जल्‍द ही आने वाला है. जी हां सैमसंग का One UI 7 अपडेट आने ही वाला है. इस नए अपडेट के साथ गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट में कई विज़ुअल और फंक्शनल एन्हांसमेंट देखने को म‍िलेंगे. खासतौर से इसके साथ आने वाला AI फीचर सैमसंग हैंडसेट यूजर्स को जरूर पसंद आने वाला है. अपडेट अपने साथ कैमरा में भी कई बदलाव लेकर आएगा. इसके अलावा कॉल ट्रांसक्र‍िप्‍शन जैसी सुव‍िधा भी यूजर्स को म‍िल रही है.

हालांकि फ‍िलहाल ये अपडेट अभी रोल आउट नहीं हुआ है, लेकिन लीक हुई टाइमलाइन से हमें अंदाजा हो गया है कि उपयोगकर्ता कब इसकी उम्मीद कर सकते हैं. साथ ही, हम आपको बता रहे हैं क‍ि One UI 7 अपने साथ क्या-क्या नया लेकर आने वाला है? कौन से ड‍िवाइस इसके ल‍िए एल‍िज‍िबल हैं?

यह भी पढ़ें: 6 साल OS अपडेट और AI फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुए Samsung Galaxy A26, A36, A56; जानें क‍ितनी है कीमत

One UI 7 रिलीज की संभाव‍ित टाइमलाइनहालांकि Samsung ने आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक हुए शेड्यूल से पता चलता है कि अपडेट अप्रैल 2025 में शुरू हो जाएगा. आइये आपको लीक्‍स के आधार पर बताते हैं क‍ि अलग-अलग Galaxy मॉडल के ल‍िए कब इसे जारी क‍िया जाएगा.

18 अप्रैल: Galaxy S24 सीरीज, Z Fold 6 और Z Flip 6.25 अप्रैल: Galaxy S23 सीरीज, Z Fold 5, Z Flip 5 और Galaxy A54.16 मई: Galaxy S23 FE, S22 सीरीज, Z Fold 4, Z Flip 4 और A34.23 मई: Galaxy S21 सीरीज, Z Fold 3, Z Flip 3, A53 और A33.

अन्य Galaxy A, M, F और Tab सीरीज डिवाइस को संभवतः 2025 की पहली छमाही में One UI 7 मिलेगा. हालांकि, ये तारीखें लीक पर आधारित हैं और Samsung इस शेड्यूल में देरी या बदलाव कर सकता है.

यह भी पढ़ें: iOS 18.4 Release Date: भारत के ल‍िए कब रोलआउट होगा iOS 18.4 अपडेट, क्‍या-क्‍या म‍िलेगा नया; देखें पूरी List

क‍िन ड‍िवाइसेज को म‍िलेगा One UI 7 का अपडेटसैमसंग ने अभी तक इसके ल‍िए अपनी कोई ऑफ‍िश‍ियल ल‍िस्‍ट नहीं जारी की है. लेक‍िन उम्‍मीद की जा रही है क‍ि ये अपडेट सबसे पहले नीचे द‍िए गए ड‍िवाइसेज को म‍िल सकते हैं.

गैलेक्सी एस सीरीज: S24, S23, S22, S21, और उनके प्लस, अल्ट्रा और FE मॉडल.गैलेक्सी Z सीरीज: फोल्ड 6 और फ्लिप 6 से फोल्ड 3 और फ्लिप 3 तक फोल्ड और फ्लिप मॉडल.गैलेक्सी टैब सीरीज: टैब S10, S9, S8 (प्लस, अल्ट्रा और FE मॉडल) और टैब A9 और टैब एक्टिव 5 जैसे कुछ बजट मॉडल.गैलेक्सी A सीरीज: A73, A54, A34, A24, A15 और A05s.गैलेक्सी M और F सीरीज: M55, M35, F54 और F15.

One UI 7 के आते ही क्‍या म‍िलेगा नया 1. ड‍िजाइन और UI बेहतर होंगेम्‍यूज‍िक, टाइमर और नेव‍िगेश तक पहुंचने के ल‍िए अब एक नया प‍िल शेप का UI लॉक स्‍क्रीन पर म‍िलेगा. ऐप आइकन भी अलग द‍िखेंगे. कैमरा भी बेहतर होगा और ज्‍यादा जूम कंट्रोल म‍िलेगा. फोन चार्ज‍िंग के वक्‍त एक नया हरा एन‍िमेशन द‍िखेगा.

2. कस्‍टमाइजेशन अपग्रेडइस अपडेट के बाद आप ऐप्‍स को वर्ट‍िकल स्‍क्रॉल भी कर सकते हैं. लॉक स्‍क्रीन पर ज्‍यादा क्‍लॉक स्‍टाइल म‍िलेंगे, फॉन्‍ट का ऑप्‍शन और व‍िजेट को कस्‍टमाइज क‍िया जा सकेगा. फोन के टॉप में लेफ्ट साइड को स्‍वाइप करने पर नोट‍िफिकेशन और राइट साइड को स्‍वाइप करने पर क्‍व‍िक सेट‍िंग म‍िलेंगी.

3. AI फीचर्सनया अपडेट अपने साथ कई एआई फीचर लाएगा. जैसे क‍ि राइट‍िंग एआई, जो टेक्‍स्‍ट एंहांसमेंट करेगा. इसमें कॉल ट्रांसक्र‍िप्‍शन की सुव‍िधा भी म‍िल रही है. यूजर्स 20 अलग-अलग भाषाओं में इसका लाभ उठा सकेंगे. ऑड‍ियो और ऑब्‍जेक्‍ट इरेजर भी म‍िल रहा है, जो गैरजरूरी साउंड और वस्‍तुओं को वीड‍ियो से हटा देगा.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 03, 2025, 11:05 IST

hometech

भारत के ल‍िए कब रोलआउट होगा Samsung का One UI 7 अपडेट, म‍िलेंगे ये नए फीचर्स

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj