Entertainment
Sana Amin Sheikh ex husband Aijaz Shaikh gets married for second time | 6 साल का प्यार, फिर तकरार, 2 साल बाद किया दूसरा निकाह, ‘कृष्णदासी’ एक्ट्रेस रह गईं अकेली

मुंबईPublished: Jan 25, 2024 10:35:13 am
Sana Amin Shaikh Ex Husband Marriage: टीवी एक्ट्रेस सना अमीन शेख ने मशहूर टेलीविजन निर्देशक ऐजाज शेख के साथ 6 साल के रिश्ते के बाद तलाक ले लिया था। एक्ट्रेस के EX हस्बैंड दूसरी शादी कर ली है, जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल काट रही हैं।
तलाक के 2 साल बाद सना अमीन के पति ने दूसरी शादी कर ली है
Sana Amin Shaikh Ex Husband Marriage: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सना अमीन शेख ने मशहूर टेलीविजन निर्देशक ऐजाज शेख से शादी की थी। ये कपल बॉलीवुड गलियारों में अपने प्यार की सुर्खियों की वजह से जाने जाते थे। इस कपल की शादी छह साल तक चली थी।अचानक से इस कपल का 2022 में उनका तलाक हो गया था। तलाक के 2 साल बाद सना अमीन के पति ने दूसरी शादी कर ली है। EX हस्बैंड के दूसरी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।