2025 में दहाड़ मारेंगे संजय दत्त, पोस्टर में दिखे बेहद खूंखार, विलेन बन इस बॉलीवुड एक्टर से लेंगे पंगा

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है, जिसमें वह एक खूंखार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. साजिद नाडियाडवाला की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ से पंगा लेते नजर आएंगे. वहीं, मेकर्स ने ‘बागी 4’ के लिए संजय दत्त का एक दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसमें वे एक भयंकर अवतार में नजर आ रहे हैं.
संजय दत्त खून से लथपथ सिंहासन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथों में एक बेजान महिला है, जो दर्द और गुस्से से भरी हुई है और पोस्टर पर लिखा है, ‘हर विलेन आशिक होता है’. रिलीज होते ही यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है और इससे प्रशंसकों में उत्सुकता और बढ़ गई है.
‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.
संजय दत्त का दमदार व्यक्तित्व और स्क्रीन पर उनकी दमदार मौजूदगी उन्हें बागी की दुनिया में एक रोमांचक एडिशन बनाती है. ‘बागी 4’ में ए हर्षा के निर्देशन में जबरदस्त एक्शन होगा. एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के लीड रोल वाली बागी फ्रैंचाइज अपने रोमांचकारी दृश्यों और मनोरंजक कहानियों के लिए मशहूर है.
ब्लॉकबस्टर एक्शन और दमदार कहानी के लिए मशहूर साजिद नाडियाडवाला ने कथित तौर पर दत्त के लिए एक दमदार भूमिका तय की है, जिसका लक्ष्य इस चौथी किस्त में रोमांच बढ़ाना है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंटेड ‘बागी 4’ साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए हर्ष द्वारा निर्देशित है. ‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी.
बता दें, जब से संजय दत्त निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं, तब से वह बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रहे हैं. दर्शकों को उनका विलेन वाला अवतार काफी पसंद भी आ रहा है. वह अपने विलेन वाले अवतार से न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
Tags: Bollywood movies, Sanjay dutt, Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 12:06 IST