Entertainment
sanjeev kumar proposed hema malini twice angry dharmendra took revenge | ‘शोले’ के दौरान जब संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को किया था प्रपोज, गुस्साए धर्मेंद्र ने हटवा दिए थे दोनों पर फिल्माए गए सीन
संजीव कुमार ने फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को दोबारा प्रपोज़ कर दिया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र भी थे। जब उन्हें फिल्म के शूट के बारे में इस बारे में पता चला तो वो आग बबूला हो गए। उन दिनों हेमा और धर्मेंद्र सीरियस रिलेशन में आ चुके थे। इसके चलते संजीव की ये बात धर्मेंद्र को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने फिल्म शोले से संजीव और हेमा के साथ वाले सभी सीन्स को डायरेक्टर से बोलकर हटवा दिया था।
साल 1991 में भावना सोमाया को दिए एक इंटरव्यू में हेमा ने बताया था कि संजीव एक विनम्र पत्नी चाहिए जो वो कभी नहीं हो सकतीं। उन्हें ऐसी पत्नी चाहिए थी, जो घर पर रहकर उनकी मां की सेवा करे।