Saplings will be planted in 4200 bighas between sand dunes Rs 17 crore will be spent
रिपोर्ट : मनमोहन सेजू
बाड़मेर. बदलते पारिस्थितिकी संतुलन के बीच रेतीले रेगिस्तान की देशज वन संपदा पर अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है, जिसको फिर से जीवित करने के लिए वन विभाग तेल खोज उत्पादन में लगी कम्पनी केयर्न वेदांता के साथ एक नवाचार करने जा रहा है. रेगिस्तान की 4200 बीघा जमीन पर 3 लाख 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए बाकायदा वन विभाग एव केयर्न वेदांता कम्पनी के बीच एमओयू किया गया है.
बाड़मेर जिले के रेतीले 5 जगहों की 4200 बीघा जमीन पर 3 लाख 50 हजार पेड़ पौधों के साथ मरुधरा की देशज वनस्पतियों को फिर से जीवनदान दिया जाएगा. केयर्न वेदांता ने वन विभाग से 17 करोड़ का एमओयू साइन किया है.
आपके शहर से (बाड़मेर)
16 जनवरी को कंपनी ने साइन किया था एमओयू
केयर्न वेदांता के चीफ एनवारमेन्ट मैनेजर डॉक्टर भोमाराम जाट ने बताया कि सरहदी बाड़मेर के गंगाली, अवाडी मानजी, खानियानी, दोलतपुरा प्रथम और दौलतपुरा द्वितीय में वन विभाग की 700 हेक्टेयर जमीन पर वन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. इसको लेकर 16 जनवरी को कम्पनी का वन विभाग के साथ 17 करोड़ का एमओयू साइन हुआ है.
जल स्रोतों का कराया जाएगा निर्माण
विकसित होने वाले वन क्षेत्रों में सबसे पहले बबूल के सारे पेड़ काटे जाएंगे. जिसके बाद यहां जल स्रोतों का निर्माण करवाया जाएगा. जिससे पूरे इलाके में आद्रता को बढ़ाया जा सके. इसके बाद यहां खेजड़ी, कुंबट, जाल, रोहिड़ा और बेर सरीखी देशी पेड़ पौधों की श्रंखला लगाई जाएगी. साथ ही देशी घास और चारागाह विकसित किए जाएंगे. यहां देशी वन संपदा के साथ-साथ स्थानीय वन्य जीवों और कीट पतंगों को भी प्राकृतिक आवास उपलब्ध करवाने के लिए काम किया जाएगा.
7 साल बाद वन विभाग को सौंप दी जाएगी जगह
इन जगहों पर पहले 2 साल में पौधरोपण का कार्य होगा. वही अगले 5 साल तक इसकी देखरेख का काम केयर्न वेदांता ही करेगी. 7 साल बाद यह जगह विकसित वन के रूप में वन विभाग को सौंप दी जाएगी. आपको बता दे कि केयर्न वेदांता इससे पहले भी बाड़मेर और जालौर में इस तरफ के ग्रीन पॉकेट डवलपमेंट के बेहतरीन कार्य को कर चुकी है. जिले के उप वन सरंक्षक संजय भादू इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 16:10 IST