sapt-shakti-command celebrates azadi-ka-amrit-mahotsav

सप्त शक्ति कमान ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस मौके पर जयपुर अमर जवान ज्योति स्थल पर भारतीय सेना के बैंड ने विशेष प्रस्तुति दी।

जयपुर
सप्त शक्ति कमान ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस मौके पर जयपुर अमर जवान ज्योति स्थल पर भारतीय सेना के बैंड ने विशेष प्रस्तुति दी। मद्रास सैपर्स और 28 राजपूताना के बैंड ने वीर योद्धाओं को याद करते हुए देश के लिए बलिदान हुए शहीदों के लिए संगीताजली प्रस्तुत की। कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्तुति से आम लोग को दूर रखा गया। जयपुर के अलावा कोटा, बीकानेर, सूरतगढ सहित कई जगहों पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।
ये है आजादी का अमृत महोत्सव
अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार ने भारत का राष्ट्रगान, जिसे गाते वक्त हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। भारत का राष्ट्रगान, जिसे गाते वक्त रोंगटे तक खड़े हो जाते हैं. वही राष्ट्रगान इस बार इतने लोग गाएंगे कि पूरी दुनिया में भारत का एक नया रिकॉर्ड होने जा रहा है। देश के नाम, राष्ट्र के नाम और राष्ट्रगान के नाम।
केंद्र सरकार ने इसके लिए एक मंच बनाया है। यहां कोई भी व्यक्ति राष्ट्रगान रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। rashtragaan.in नाम की इस वेबसाइट आपको राष्ट्रगान रिकॉर्ड करना है। इसे अब लांच किया जा चुका है। आमजन ने इस पर अपने वीडियो रिकॉर्ड करने शुरू कर दिए हैं। अमृत महोत्सव के माध्यम से देश उन पलों को याद करना चाहता है जो भारत की भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है।