Entertainment
sara tendulkar dated kohli before shubman gill fans called her cheater | शुभमन गिल से पहले सारा तेंदुलकर कर चुकीं हैं ‘कोहली’ को डेट, धोखेबाज का लगा था ठप्पा

मुंबईPublished: Nov 19, 2023 10:45:24 am
Sara Tendulkar: सारा तेंदुलकर का नाम शुभमन गिल के साथ जोड़़ा जाता है, पर वह कोहली को भी डेट कर चुकी हैं, आईये बताते हैं इसमें कितनी सच्चाई है।
सारा तेंदुलकर और शुभमन के रिश्ते की क्या है सच्चाई
Sara Tendulkar and Himansh Kohli: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों इंटरनेट क्वीन बनी हुई हैं उनका नाम क्रिकेटर शुभमन गिल से जोड़ा जा रहा है। सारा तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया के सभी मैचों को देखने और उन्हें चीयर करने के लिए पहुंची थीं। वह स्टेडियम में शुभमन गिल की पारी के समय काफी उत्साहित भी नजर आई, सिर्फ इतना ही नहीं वह स्टेडियम के बाहर भी शुभमन गिल के साथ नजर आई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुभमन गिल से पहले सारा का नाम कोहली के साथ जुड़ चुका है।