Sardar Film: तुरंत देख लें 30 साल पहले आई ये मूवी, दिखेगी लौह पुरुष की आजादी के बाद की जर्नी, ये ‘विलेन’ बना था सरदार

मुंबई. आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. उनकी148वीं जयंती के मौके पर पूरा देश उन्हें और उनके ऐतिहासिक कामों को याद कर रहा है. हम आपको सरदार पटेल की राजनीतिक जर्नी पर बनी एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं. यह फिल्म आज से 30 पहले साल 1993 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म हिंदी के अलावा अंग्रेजी में भी रिलीज की गई थी. फिल्म में बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली कलाकार परेश रावल ने लीड रोल यानी सरदार वल्लभ भाई पटेल का किरदार निभाया था. उस दौर में परेश लगातार नेगेटिव और विलेन के रोल निभा रहे थे. वहीं, फिल्म को दिग्गज डायरेक्टर केतन मेहता ने डायरेक्ट किया था.
साल 1993 में आई इस फिल्म का नाम ‘सरदारः द आइरन मैन ऑफ इंडिया’ है. 2 घंटे 55 मिनट की इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है. फिल्म में सरदार पटेल के किरदार में परेश रावल को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खूब सराहा. वह सरदार पटेल के लुक में बिल्कुल फिट बैठे. इनके अलावा, टॉम ऑल्टर और अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी फिल्म में रहे.
अन्नू कपूर ने फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार निभाया. लेकिन क्या आप जानते हैं गांधी जी के रोल के लिए संजय मिश्रा ने भी ऑडिशन दिया था. लेकिन वह इस ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए. अन्नू में गांधीजी का किरदार बखूबी निभाया. अन्नू और परेश के बीच कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिली. दोनों ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल को बड़े पर्दे पर जीवंत कर दिया था.
फिल्म की कहानी भारत की आजादी के बाद के दौर को दिखाती है जब भारत अंग्रेजी सियासत से मुक्त होने के बाद पहला कदम रख रहा था. फिल्म दिखाया गया कि कैसे सरदार पटेल ने जूनागढ़, हैदराबाद, जम्मू कश्मीर समेत 550 रियासतों को भारत में जोड़ा. इसके अलावा, कई मुद्दों को गांधी और उनके बीच में हुए मतभेदों को खूबसूरती के साथ दिखाया गया.
बता दें, सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे. उनकी राजनीतिक सूझबूझ और समझ और उनके योगदान देखते हुए साल 2020 में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का नाम दिया गया. तबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल 31 अक्टूबर गुजरात के केवडिया जाकर उन्हें नमन करते हैं.
.
Tags: Birth anniversary, Paresh rawal, Sardar patel
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 09:34 IST