sargun mehta shares her husband ravi dubey mantra of fighting challenging times | सरगुन मेहता ने पति रवि दुबे के खोले सीक्रेट, बोलीं- हर बात को समझना…
सरगुन मेहता ने रवि दुबे के लिए कही ये बात (Sargun Mehta spoke about Ravi Dubey)
सरगुन ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि रवि के चुनौतीपूर्ण समय के बारे में लगभग हर कोई जानता है, जब वह बौद्ध धर्म का जाप कर रहे थे, तो किसी ने इसे रिकॉर्ड कर लिया था। हालांकि, ऐसे समय को भी रवि ने काफी अच्छे से पार कर लिया। सरगुन ने रवि के आध्यात्मिक विकास के बारे में बताते हुए कहा कि वह सब कुछ कैसे समझता है, जैसे कि उसके साथ एक निश्चित घटना क्यों हुई, और उससे क्या सीखना चाहिए। अपने नजरिये के बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि रवि दूसरों को मोटिवेट करने और मार्गदर्शन करने के लिए अपने एक्सपीरियंस शेयर करने में विश्वास करते हैं।
रोमांस देखना नहीं है पसंद, तो देखें थ्रिलर-मिस्ट्री से भरपूर ओटीटी पर ये 5 सीरीज
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
सरगुन मेहता की आने वाली फिल्म (Sargun Mehta Upcoming Film)
सरगुन मेहता अपनी आगामी फिल्म ‘जट नू चुडैल टाकरी’ (Jatt Nuu Chudail Takri) की रिलीज के लिए तैयार हो रही हैं। 15 मार्च 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में सरगुन मेहता (Sargun Mehta), गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और रूपी गिल (Roopi Gill) मुख्य भूमिका में हैं।