Sarkari Jobs: आपके पास है ये डिग्री तो जज बनने का शानदार मौका, 1.36 लाख तक मिलेगी सैलरी

RJS Vacancy 2024: अगर आप सिविल सर्विसेज की जुडिशियल सर्विसेज में जाना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, राजस्थान जुडिशियल सर्विसेज की ओर से सिविल जजों के 222 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
RJS Application Form 2024: कौन कर सकता है अप्लाई
राजस्थान जुडिशियल सर्विसेज भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में बैचलर्स की डिग्री हो, हालांकि लॉ ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके या शामिल हो रहे अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे. शर्त यह है कि जरूरी शैक्षणिक योग्यता मेंस की लिखित परीक्षा से पहले पूरी करनी होगी. साथ ही इसके प्रमाण मेंस की लिखित परीक्षा के 7 दिन के अंदर रजिस्ट्रार (परीक्षा), राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के कार्यालय में जमा करना होगा. उम्र की बात करें तो आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बता दें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.
RJS Vacancy date: कब तक करने होंगे आवेदन
राजस्थान जुडिशियल सर्विसेज भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 8 मई निर्धारित की गई है, यानि कि इच्छुक अभ्यर्थी 8 मई 2024 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसकी फीस 9 मई को शाम 5 बजे तक जमा की जा सकती है. बता दें कि इसकी प्रीलिम्स की परीक्षाएं 16 जून 2024 को होगी. इसके लिए जोधपुर और जयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1250 रुपये, ओबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये. एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
RJS Selection process and salary: कैसे होगा सेलेक्शन और कितनी होगी सैलरी
राजस्थान जुडिशियल सर्विसेज भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को तीन परीक्षाएं देनी होगी. सबसे पहले प्रिलिम्स की परीक्षा होगी. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेंस की परीक्षा देनी होगी. प्रिलिम्स की परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45 फीसदी मार्क्स लाना होगा, वहीं एससी व एसटी वर्ग को प्री की परीक्षा में 40 फीसदी अंक लाने होंगे. प्री मेंस में क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू के बाद होगा. आखिरी में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 77840 से लेकर 136520 रुपये तक की सैलरी मिलेगी. इसके अलावा सिविल जजों को आवास, गाड़ी आदि की भी सुविधाएं दी जाती हैं.
.
Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Judges Vacancy, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 13:06 IST