Sarkari Naukri 2023 DU Recruitment 2023: बिना परीक्षा के 57700 सैलरी की चाहिए नौकरी, तो डीयू में फटाफट करें आवेदन, बंपर पदों पर हो रही है बहाली

DU Recruitment 2023 Apply Online: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में सरकारी नौकरी पाने का सपना हर किसी के दिलों में होता है. इसके लिए डीयू ने अदिति महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने के लिए केवल 3 दिन बचे हुए हैं.
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर तक या उससे पहले फॉर्म जमा कर सकते हैं. DU के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 51 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी में हैं, तो फॉर्म भरने से पहले इन बातों को जरूर पढ़ें.
इतने पदों पर होगी बहाली
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 51 रिक्ति पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आवेदन शुल्क का करना होगा भुगतान
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. साथ ही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
DU Recruitment 2023 आवेदन करने का लिंक
DU Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
ऐसे करें इन पदों के लिए आवेदन
DU की आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं.
पंजीकरण करके आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
बाद में आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
भविष्य के संबंध के लिए इस फॉर्म को प्रिंट करके रख लें.
अगर किसी को इस फॉर्म को भरने में किसी भी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या आता है, तो उम्मीदवार अपनी समस्या कॉलेज को recruitment@aditi.du.ac.in पर मेल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
देश के सबसे बड़े बैंक में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 5000 से अधिक पदों पर होगी बहाली
.
Tags: Central Govt Jobs, Delhi University, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 09:51 IST