Sarkari Naukri : राजस्थान में लेक्चरर PGT की 2202 वैकेंसी, टीचर बनने के लिए 5 नवंबर से भरें फॉर्म
Sarkari Naukri : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए 2202 लेक्चरर और कोच (स्कूल शिक्षा) की भर्ती निकाली है. आयोग ने असके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर 2024 की रात 11 बजकर 59 बजे तक होगा. परीक्षा की तारीख और समय के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी.
राजस्थान के माध्यमिक स्कूलों में लेक्चरर पदों पर भर्ती होने के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स और बीएड की डिग्री होनी चाहिए. इसके बारे में डिटेल जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिलेगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर करना है.
राजस्थान में लेक्चरर की वैकेंसी
हिंदी- 350अंग्रेजी-325संस्कृत-64राजस्थानी-7पंजाबी-11उर्दू-26इतिहास-90राजनीति विज्ञान-225भूगोल-210अर्थशास्त्र-35समाजशास्त्र-16गृह विज्ञान-16केमिस्ट्री-36भौतिकी-147गणित-153जीव विज्ञान-67कॉमर्स-340ड्राइंग-35संगीत-6फिजिकल एजुकेशन-37कोच कुश्ती-1कोच खो-खो-1कोच हॉकी-1कोच फुटबॉल-3
आवेदन शुल्क
राजस्थान में निकली लेक्चरर और कोच की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है. ओबीसी/बीसी/एससी और एसटी के लिए 400 रुपये है. आवेदन के बाद फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 500 रुपये की फीस अलग से देनी होगी.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें
ONGC Jobs : ओएनजीसी में 2,236 नौकरियां, अब 10 नवंबर तक करें आवेदन, बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया नया कैलेंडर, 7 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित, 4 की तारीखें बदली
Tags: Government jobs, Government teacher job, Rpsc
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 16:41 IST