राजस्थान में गर्मी का कहर, मार्च के पहले पखवाड़े में ही टूटा 12 साल का रिकार्ड, पारा @ 41.6 डिग्री

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में इस बार मार्च के पहले पखवाड़े में ही गर्मी (Heat) ने बीते 12 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. राजस्थान में 12 साल में पहली बार 15 मार्च से पहले ही तापमान (Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है. पश्चिमी राजस्थान में स्थित बाड़मेर (Barmer) में सोमवार को 41.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया कि राजस्थान में अगले 3 दिन में तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा पश्चीमी और पूर्वी राजस्थान में गर्म हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस दफा ओमान और पाकिस्तान से गर्म हवाएं जल्दी आ रही है. ओमान से गर्म हवाएं अरब सागर होते हुए पाकिस्तान के कराची से राजस्थान में प्रवेश कर रही है. इससे पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और जालोर जिलों में गर्मी बढ गई है. राजस्थान में बाड़मेर ही नहीं बीकानेर, जैसलमेर और जालोर में भी तापमान 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है.
20 मार्च तक रहेगा भीषण गर्मी और गर्म हवाओं का प्रकोप
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में दिन का ही नहीं बल्कि रात को भी 14 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री के पार चला गया है. 20 मार्च तक भीषण गर्मी और गर्म हवाओं का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. आगामी दिनों में पड़ने वाली भीषण गर्मी की चेतावनी पहले जारी की जा चुकी है. पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में तापमान बढ़ेगा. हीट वेव चलेंगी. कुल मिलाकर मार्च माह में ही लू के थपेड़े सहने पड़ेंगे.
मई-जून में हो जाती है सड़कें सूनी
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में गर्मी और सर्दी दोनों ही रिकॉर्ड तोड़ पड़ती है. इस बार राजस्थान में सर्दी ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. माउंट आबू जैसे इलाके में पांच दिन तक लगातार पारा जमाव बिन्दु पर अटका रहा था. वहीं गर्मी में भी राजस्थान में हालात असहनीय हो जाते हैं. मई-जून में घर से बाहर निकलना किसी सजा से कम नहीं होता है.
चूरू में तो तापमापी पारा 50 डिग्री के पार चला जाता है
चूरू जिले में तो तापमापी पारा 50 डिग्री के पार चला जाता है. वहीं जोधपुर के फलौदी समेत धौलपुर और श्रीगंगानगर जिले में भी पारा गर्मियों में नित नये रिकॉर्ड कायम करता है. राजस्थान में मई और जून के महीने में तो सड़कें सूनी हो जाती है. सड़कों का डामर पिघल जाता है. लेकिन इस बार गर्मी ने शुरुआत में ही जैसे तेवर दिखाये हैं उससे साफ है कि इस साल वह नये रिकॉर्ड बनायेगी.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Heat Wave, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Weather Udpate