Sarkari Naukri NPCIL Recruitment 2023: ITI, 10वीं, ग्रेजुएशन की है डिग्री, तो 63000 से अधिक सैलरी की पाएं नौकरी, NPCIL में निकली बंपर वैकेंसी
NPCIL Recruitment 2023 Notification: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाल युवाओं के लिए शानदार अवसर है. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से संबंधित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अपरेंटिस, साइंटिस्ट असिस्टेंट और असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in के जरिए कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू हो गई है.
जो भी इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, वे 5 जनवरी, 2024 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 53 पदों को भरा जाएगा. अगर इन पदों पर आप में से कोई भी आवेदन कर रहे हैं, तो उससे पहले दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
भरे जाने वाले पदों की संख्या
स्टाइपेंड ट्रेनी कैट – II- 31 पद
स्टाइपेंड ट्रेनी कैट- I- 17 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट – सी- 1 पद
असिस्टेंट ग्रेड-1- 4 पद
कुल पदों की संख्या- 53 पद
इन आयु सीमा वाले करें आवेदन
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.
फॉर्म वही भरेगा, जिसके पास होगी ये योग्यता
NPCIL भर्ती 2023 के तहत भरे जाने वाले पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. उम्मीदवार जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 10वीं/12वीं/ITI/ बीएससी/ डिप्लोमा है, वे आवेदन करने के लिए योग्य हैं. साथ ही संबंधित ट्रेड में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.
आवेदन फॉर्म के लिए देना होगा शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 100 रुपये
ग्रुप सी (एजी और एसटी/टेक) और ग्रुप बी (एसटी/एसए और एसए/सी) के लिए आवेदन शुल्क- 150 रुपये
इस आधार पर मिलेगी यहां नौकरी
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक
NPCIL Recruitment 2023 Notification PDF
NPCIL Recruitment 2023 आवेदन लिंक
चयन होने पर मिलेगी सैलरी
अगर आपका चयन इन पदों के लिए होता है, तो सैलरी निम्मलिखित अनुसार दी जाएगी.
स्टाइपेंड ट्रेनी कैट – II- 20000 रुपये
स्टाइपेंड ट्रेनी कैट – I- 24000 रुपये
साइंटिफिक असिस्टेंट – सी- 63758 रुपये
असिस्टेंट ग्रेड-1- 36210 रुपये
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 08:02 IST