Sarkari School: 80 हजार छात्रों के लिए बड़ी खबर, देश में खुलेंगे 100 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय
नई दिल्ली (Sarkari School, Kendriya Vidyalaya). शिक्षा दुनिया की सबसे बड़ी दौलत में से एक मानी जाती है. भारत में शिक्षा को काफी महत्व दिया जाता है. बीते कुछ सालों में इंडियन एजुकेशन सिस्टम में कई बड़े बदलाव किए गए. इसी के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति यानी एनईपी 2020 को भी लागू किया गया. अब केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नया फैसला लिया गया है. इसके तहत देशभर में केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय की नई ब्रांचेस खोली जाएंगी.
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि उन जिलों में 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे, जो अभी तक नवोदय विद्यालय योजना के दायरे में नहीं आते थे (Top Government Schools). इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स को बहुत फायदा मिलेगा. केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय में कम फीस में क्वॉलिटी वाली शिक्षा प्रदान की जाती है.
PM Shri Kendriya Vidyalaya: देश के नए मॉडल स्कूलकेंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक में बताया कि नई शिक्षा नीति (NEP) को लागू करने के लिए पीएम श्री योजना शुरू की गई है. इसके तहत सभी केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय को पीएम श्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है (PM Shri School). इन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में डेवलप किया जाएगा. इससे शिक्षा के क्षेत्र में एक खास स्टैंडर्ड स्थापित किया जा सकेगा. नए केंद्रीय विद्यालय और नए नवोदय विद्यालय को पीएम श्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है.
यह भी पढ़ें- देश में हैं 4 तरह के केंद्रीय विद्यालय, किस आधार पर मिलता है एडमिशन?
Top Sarkari School: फायदे में रहेंगे 80 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्सनए सरकारी स्कूलों की स्थापना से देशभर में 82,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को शिक्षा हासिल करने का मौका मिलेगा. हर कोई प्राइवेट स्कूल की फीस का खर्च नहीं उठा सकता है. ऐसे में सस्ती और क्वॉलिटी वाली एजुकेशन के लिए केवी और जेएनवी (Jawahar Navodaya Vidyalaya) बेस्ट माने जाते हैं.
JNV: 28 जवाहर नवोदय विद्यालय कहां खुलेंगे? अरुणाचल प्रदेश के 8 जिलों मेंअसम के 6 जिलों मेंमणिपुर के 3 जिलों मेंकर्नाटक के 1 जिले मेंमहाराष्ट्र के 1 जिले मेंतेलंगाना के 7 जिलों मेंपश्चिम बंगाल के 2 जिलों में
यह भी पढ़ें- देश में हैं 661 जवाहर नवोदय विद्यालय, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स
Kendriya Vidyalaya: 85 केंद्रीय विद्यालय कहां खुलेंगे?मौजूदा दौर में कुल 1,256 केंद्रीय विद्यालय हैं. इनमें से 3 विदेशों में स्थित हैं- मॉस्को, काठमांडू और तेहरान. इन स्कूलों में करीब 13.56 लाख स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. अब 85 नए केंद्रीय विद्यालय आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र और दिल्ली में खुलेंगे. जिलों की लिस्ट शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
Tags: Govt School, Jawahar Navodaya Vidyalaya, School education
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 08:51 IST