Entertainment

‘सरोज खान ने उस दिन बचा लिया…’ बिना रिहर्सल के जब एक्टर ने किया डांस, ऐश्वर्या राय संग छा गया रोमांस

नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘ताल’ को भला कौन भूल सकता है, जो 25 साल पहले 13 अगस्त 1999 को रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी ने जहां लोगों को सीट से बांधे रखा था, वहीं गानों ने झूमने पर मजबूर कर दिया था. हिंदी सिनेमा में म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘ताल’ के 25 साल पूरे हो गए हैं. यह 13 अगस्त 1999 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे.

फिल्म के ‘ताल से ताल मिला’, ‘इश्क बिना’, ‘कहीं आग लगे लग जावे’, ‘रमता जोगी’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं. ‘रमता जोगी’ गाने को लेकर दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने एक किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया कि उन्होंने बिना किसी रिहर्सल के ‘रमता जोगी’ गाने पर परफॉर्म किया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर लीड रोल में थे.

taal, aishwarya rai, anil kapoor, taal movie trivia, 25 years of taal, taal songs, taal song ramta jogi, Aishwarya Rai Bachchan, Aishwarya Rai movie taal,
(फोटो साभार: Instagram@anilskapoor)

अनिल कपूर ने सुभाष घई का जताया आभारकहते हैं कि अनिल कपूर के किरदार के लिए उनसे पहले गोविंदा और आमिर खान से बात की गई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके बाद यह ऑफर अनिल कपूर की झोली में गिरा. अनिल ने मंगलवार 13 अगस्त को इंस्टाग्राम पर ‘ताल’ के सेट की कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ’25 साल पहले ‘ताल’ के साथ जुड़ने का मौका मिला. विक्रांत कपूर का किरदार निभाना यादगार रहा और मैं सुभाष घई का हमेशा आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया.’

अनिल कपूर ने आगे बताया, ‘गाने ‘रमता जोगी’ की कहानी खास है. सरोज खान ने उस दिन बचा लिया, जब फराह खान कोरियोग्राफ नहीं कर सकती थीं.’ एक्टर ने कहा कि ‘रमता जोगी’ फिल्म का उनका पसंदीदा गाना है. वे बोले, ‘जो बात इसे वाकई खास बनाती है, वह है इसके पीछे की कहानी. पहले फराह खान को इस गाने को कोरियोग्राफ करना था, लेकिन उन्होंने आखिरी समय में इसे छोड़ दिया! इसके बाद कोरियोग्राफर सरोज खान ने शूटिंग से ठीक एक रात पहले एंट्री की. मैं एक्साइटेड इतना था कि मैंने बिना किसी रिहर्सल के इस गाने को कर लिया! बेहतरीन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करना अपने आप में एक रोमांच था!’ एक्टर ने इसे शानदार एक्सपीरियंस बताया.

अनिल कपूर को सपोर्टिंग रोल में जीते सभी बड़े अवॉर्ड अनिल ने आगे लिखा, ‘सबसे बड़ी बात यह है कि ‘ताल’ ने उस साल बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर मेरे लिए सभी मेजर अवॉर्ड जीते, जिसमें फिल्मफेयर, जी, आईफा और स्क्रीन अवॉर्ड्स शामिल हैं! यह वाकई शानदार अनुभव था. म्यूजिक, डांस और ड्रामा के कई और साल आने की कामना करता हूं!’ ‘ताल’ का निर्देशन सुभाष घई ने किया है. इसमें अमरीश पुरी और आलोक नाथ भी लीड रोल में थे. फिल्म का प्रीमियर शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था.

यादगार है फिल्म की कहानीफिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह मानसी (ऐश्वर्या) और मानव (अक्षय) के इर्द-गिर्द घूमती हैं. इसमें मानव ट्रिप पर मानसी के शहर आता है, और देखते ही उसे प्यार हो जाता है. धीरे-धीरे मानसी को भी उससे प्यार हो जाता है. लेकिन लाइफस्टाइल और सोसाइटी स्टेटस के चलते मानव के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं होता है और वह मानसी और उसके पिता का अपमान करते हैं. बंबई में अपमान का घूंट पीने के बाद जब वह थक-हारकर एक जगह बैठते हैं, तो उनकी मुलाकात विक्रांत (अनिल कपूर) से होती है, जो मानसी को सेलिब्रिटी बना देता है. इस दौरान विक्रांत मानसी से शादी करने की बात कहता है, लेकिन मानव उससे अपने प्यार की भीख मांगता है और उसकी जिंदगी में वापस आने की कोशिश करता है.

‘सावी’ में नजर आए अनिल कपूरअनिल कपूर की बात करें तो हाल में वह ‘सावी’ में नजर आए थे. इसमें दिव्या खोसला और हर्षवर्धन राणे भी हैं. यह फिल्म 2008 की फ्रेंच फिल्म ‘एनीथिंग फॉर हर’ की रीमेक है. यह सावित्री और सत्यवान की कहानी से प्रेरित है. इसमें एक हाउसवाइफ इंग्लैंड की एक जेल से अपने पति को बाहर निकालने की कोशिश करती है.

Tags: Aishwarya rai, Anil kapoor

FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 18:10 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj