YouTuber Makes The World’s Brightest Flashlight – इस यूट्यूबर ने बनाई दुनिया की सबसे तेज रोशनी वाली एलईडी टॉर्च

कनाडाई यूट्यूबर जेम्स हॉबसन ने दुनिया की सबसे चमकदार टॉर्च बनाकर वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है

क्या खास: यूट्यूबर ‘हैकस्मिथ’ ने हाल ही अपना ही वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया की सबसे चमकदार एलईडी फ्लैशलाइट टॉर्च बनाई है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने भी इसकी पुष्टि की है। उनकी बनाई इस ‘नाइटब्राइट 300’ टॉर्च में 300 बड़ी एलईडी फिट हो सकती हैं। कनाडाई यूट्यूबर जेम्स हॉबसन इससे पहले हॉलीवुड मूवी ‘स्टारवॉर्स’ में इस्तेमाल हुई काल्पनिक प्रोटो-लाइटसैबर (चमकती हुई लेजर तलवारें) को असल में बनाकर भी रेकॉर्ड कायम कर चुके हैं।
कनाडा के रहने वाले जेम्स हॉब्सन ‘हैकस्मिथ’ के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उन्होंने हाल ही जो टॉच बनाई है उसकी चमक 501,031 लुमेन (चमक को मापने का पैमाना) में मापी गई है, जिसके बाद इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसे यूं समझें कि बाजार में उपलब्ध सबसे शक्तिशाली फ्लैशलाइट, इमालेंट एमएस 18 में 18 एलईडी लगी हुई हैं और यह 100,000 लुमेन जितना चमकदार है। इससे पहले भी सैम शेपर्ड नाम के एक यूट्यूबर ने ‘डू इट योरसेल्फ’ के तहत 72,000 लुमेन क्षमता पर चमकने वाली एक वाटर-कूल्ड एलईडी मेगा टॉर्च बनाई थी। फुटबॉल स्टेडियम की फ्लडलाइट्स अक्सर 100 से 250,000 लुमेन रेंज में चमकती हैं। यानी जेम्स की बनाई नाइटब्राइट 300 टार्च की मदद से भी फुटबॉल को रोशनी से नहलाया जा सकता है। हालांकि, इतनी रोशनी में कोई खेल संभव नहीं हो पाएगा, क्योंकि खिलाडिय़ों को कुछ भी स्पष्ट नजर नहीं आएगा।
इतनी जबरदस्त चमक को एक जगह केन्द्रित करने के लिए जेम्स ने एक विशिष्ट दिशा में रीडिंग मैग्निफायर का उपयोग किया और प्रकाश को एक खास दिशा में प्रवाहित किया ताकि यह एक टॉर्च की तरह काम कर सके। इसके लिए उन्होंने 50 बोर्ड बनाए, जिनमें से प्रत्येक बोर्ड पर 6 एलईडी लगाई। ये सभी बोर्ड एक ही बैटरी से संचालित होते हैं। नाइटब्राइट 300 में तीन अलग-अलग मोड-लो, मीडियम और टर्बो हैं जिन्हें एक बड़े बटन से टॉगल किया जा सकता है। ट्रैशकैन के इस्तेमाल से बनाई गई इस टॉर्च को क्लासिक लुक देने के लिए इस पर ब्लैक स्प्रे पेंट किया गया है। इस टॉर्च की चमक को मापने के लिए उन्होंने एक क्रूक्स रेडियोमीटर का उपयोग किया। यह ऐसा उपकरण है जो तीव्र प्रकाश केसंपर्क में आने पर तेजी से चलता है। नाइटब्राइट 300 का प्रकाश इतना तीव्र था, कि इससे क्रूक्स रेडियोमीटर में विस्फोट हो गया।