Saurabh Sachdeva will also be in Animal Part 2 as Villain He taught | जानें कौन हैं सौरभ सचदेवा Animal के पार्ट 2 में होंगे शातिर विलन, 25 से भी ज्यादा एक्टरों को सिखाई एक्टिंग

मुंबईPublished: Dec 15, 2023 03:33:23 pm
Saurabh Sachdeva In Animal: फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी का रोल बोल नहीं सकता है इसलिए सौरभ सचदेवा ने अबरार के ट्रांसलेटर का रोल प्ले किया है। एनिमल में आने के बाद से सौरभ का नाम इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है।
एनिमल को लेकर सौरभ सचदेव एक बड़ी हाइलाइट बनकर सामने आए हैं।
Saurabh Sachdeva In Animal: संदीप रेड्डी वंगा की ‘एनिमल’ बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 450 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। रणबीर कपूर के साथ-साथ, जनता ने इस फिल्म में शानदार प्रदर्शन करने वाले अन्य कलाकारों की भी सराहना की है, जैसे कि रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर। फिल्म की रिलीज के बाद एक और कलाकार अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए सराहना प्राप्त कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि सौरभ सचदेवा हैं।