Sawan Purnima Vrat 2023 shubh muhurt 30 or 31 august kab hai shravan purnima Why is date of Sawan Purnima fast and snan dan time alag alag know exact reason and date | Sawan Purnima 2023 Date: सावन पूर्णिमा व्रत और स्नान दान की तारीख अलग क्यों, जानें सटीक कारण और तारीख

भोपालPublished: Aug 29, 2023 01:24:42 pm
हिंदू धर्म में सावन पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन रक्षाबंधन त्योहार मनाया जाता है। इसी के साथ इस दिन स्नान, दान, जप तप का भी विशेष महत्व हो। सावन पूर्णिमा पर जप-तप से भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी के साथ भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है। लेकिन इस साल पूर्णिमा तिथि को लेकर कुछ कंफ्यूजन हो गया है तो ज्योतिषी से आइये जानते हैं कि कब रखेंगे पूर्णिमा व्रत…
सावन पूर्णिमा 2023
कब रखा जाएगा पूर्णिमा व्रत 30 या 31 अगस्त को
पंचांग के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त सुबह 10.59 बजे हो रही है और यह तिथि 31 अगस्त सुबह 7.06 मिनट तक रहेगी। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार पूर्णिमा तिथि पर शाम की पूजा का विशेष महत्व है, इसलिए 30 अगस्त को पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा। हालांकि स्नान दान का महत्व उदयातिथि में होता है इसलिए 31 अगस्त को स्नान दान किया जाएगा।