हर बार से कुछ हटके होगा आने वाला नया गूगल पिक्सल फोन, लीक हो गई फोटोज़, फीचर्स का खुलासा- google pixel 9 pro images leaked online this year pixel 9 pro xl could also launch

गूगल पिक्सल फोन का इंतज़ार तो फैंस को जरूर रहता है. इस साल भी कंपनी अपने नए मॉडल को लाने के लिए तैयार है. ऑफिशियल खुलासे से पहले गूगल Pixel 9 Pro की कुछ फोटोज़ ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे पिक्सल फैंस को हिंट मिल जाएगा कि कंपनी के अगले Pixel फोन से क्या उम्मीद की जाए. बता दें कि मालूम हुआ है कि इस साल, कंपनी तीसरा मॉडल – Pixel 9 Pro XL लॉन्च कर सकती है, जिसका मतलब साफ है कि इस बात गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 Pro के साथ एक और फोन जुड़ जाएगा, और इस सीरीज़ पिक्सल 9 प्रो सबसे बड़ा मॉडल नहीं होगा.
गूगल Pixel 9 Pro को दोबारा डिज़ाइन किए गए कैमरा लेआउट के साथ दिखाया गया है. फोन में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की भी उम्मीद की जा रही है, जो लीक हुई फोटो में भी देखा गया है.
ये भी पढ़ें- फ्रिज की ये 5 टिप्स याद रखेंगे तो गर्मी में नहीं भागेगा मीटर, बिजली बिल आएगा कम, 90% लोग करते हैं गलती!
फोटो में देखा जाए तो इसमें से एक फोन के रियर पैनल को ओवल साइज़ के कैमरा के साथ पेश किया गया है. पिछली रिपोर्ट में ये भी मालूम कि Pixel 9 सीरीज़ सिंपल सा कैमरा मॉड्यूल होगा.
Photo Credit: Rozetked.
XL मॉडल का होगा सबसे बड़ा साइजपब्लिकेशन रिपोर्ट में iPhone 15 Pro Max के बगल में Pixel 9 Pro की एक फोटो भी शेयर की गई है. बता दें कि गूगल Pixel 8 और Pixel 8 Pro के साइज़ iPhone 15 जितने छोटे थे. वहीं अब Pixel 9 Pro XL को लेकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि ये ऐपल के टॉप मॉडल iPhone 15 प्रो मैक्स मॉडल की तरह बड़े साइज़ के साथ आएगा.
ये भी पढ़ें-गर्मी में तेजी से भागता है बिजली बिल मीटर, 5 आदत बदलेंगे तो राहत के साथ आधा हो जाएगा खर्च!
फोटो के मुताबिक गूगल Pixel 9 Pro माइक्रोन की 16GB LPDDR5 रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सेल 9 सीरीज़ और आने वाले पिक्सल प्रो फोल्ड सैमसंग मॉडम के सपोर्ट के साथ आ सकते हैं.
Tags: Mobile Phone, Google
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 09:31 IST