School cook’s daughter created history, got 97.40 marks in 12th Arts class, father died two years ago

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. सिंघाना कस्बे के माकडो निवासी अनुप्रिया ने 12वीं कला वर्ग में 97.40 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं. अनुप्रिया सरकारी स्कूल की स्टूडेंट हैं. उन्होंने गांव में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़कर ये मुकाम हासिल किया है. अनुप्रिया ने बहुत मुश्किल हालात में पढ़ाई की है. पारिवारिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है. पिता की दो साल पहले जब अनुप्रिया 10वीं बोर्ड का एग्जाम दे रही थी तो पिता का देहांत हो गया था.
अनुप्रिया के पिता काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. मां सरकारी स्कूल में कुक हेल्पर का काम करती है. बड़ी मुश्किल से बेटी को पढ़ाया. एक बड़ा भाई है, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. अनुप्रिया ने बताया कि वह रोज 10 से 12 घंटा पढ़ाई करती थी. साथ ही घर के काम में मां का हाथ बटाती थी. अनुप्रिया ने बताया कि वह आगे जाकर आईएएस-आईपीएस बनना चाहती है.
मां ने दिया माता-पिता का प्यारअनुप्रिया ने बताया कि उसकी मां ही घर खर्च चलाती है. दो भाई बहन पढ़ाई कर रहे है. बहुत सी बार तो किताबे खरीदने तक की दिक्क़त आती है. लेकिन मां ने कभी भी पापा के न होने का अहसास तक नहीं होने दिया. हमारी सभी जरूरत पूरी करती है. वह मां के काम में हाथ बंटाती है. उसको यकीन ही नहीं था कि इतने नंबर आएंगे. इतने नंबर देखकर मां बहुत खुश हुई.
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 10:46 IST