टीना डाबी के पास पहुंचीं स्कूली छात्राएं, बता दी ऐसी विकट समस्याएं, ठनक गया कलेक्टर का सिर
बाड़मेर: अपने स्कूल में शिक्षकों की कमी और चौपट होती पढ़ाई की चिंता में दर्जनों स्कूली लड़कियां हाथों में तख्तियां लिए बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी से मिलने पहुंचीं. इन बच्चियों ने बताया कि उनका विद्यालय जिला मुख्यालय पर स्थित होने के बावजूद उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे यह समझा जा सकता है कि सदूर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की स्थिति कैसी होगी.
मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संख्या चार की कई बालिकाएं निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों, कोरोना काल के तीसरे चरण के कॉम्बो पैकेट, ओवरब्रिज निर्माण में विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत और शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी के पास पहुंचीं. उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई कि उनकी बाधित हो रही पढ़ाई को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए.
नही है पानी और शौचालय की व्यवस्थाबाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित राउमावि संख्या 4 की न तो चारदीवारी का निर्माण किया गया है और न ही यहां पानी या शौचालय की व्यवस्था है. इस विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित 15 पद स्वीकृत हैं, लेकिन प्रधानाचार्य सहित 12 पद रिक्त हैं. इस विद्यालय में प्रधानाचार्य का एक, वरिष्ठ अध्यापक के 6, अध्यापक लेवल 2 के 4 और अध्यापक लेवल 1 के 4 पद खाली हैं.
टीचर्स की भी भारी कमीराउमावि संख्या 4 की छात्रा रुखसाना ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि उनके विद्यालय में 251 विद्यार्थियों का नामांकन है, लेकिन माध्यमिक स्तर का एक भी शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है. इससे नवमी कक्षा की विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जुलाई में शुरू हुआ सत्र अक्टूबर माह बीत जाने के बावजूद विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध नहीं करवाई गई हैं. वहीं, छात्रा नेहा के अनुसार, स्कूल भवन जर्जर होने के कारण हर वक्त हादसे का डर बना रहता है. न तो स्कूल में बैठने के लिए सुरक्षित भवन है और न ही अध्ययन कराने के लिए शिक्षक मौजूद हैं.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 14:13 IST