schools and colleges will remain closed till 29 october in odisha jharkhand telangana durga pooja | Good News: दुर्गापूजा में 29 अक्टूबर तक स्कूल बंद, इन राज्यों में बच्चों की होगी मौज

नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 11:45:05 am
Durga Puja Holidays in School: दुर्गा पूजा को लेकर देश के कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में आइये जानते हैं किस राज्य में कब तक दुर्गा पूजा के कारण स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है…
Durga Puja Holidays in School: अगर आप दुर्गा पूजा के दौरान बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इस मौके को देखते हुए देश में कई स्कूल कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत पूरे देश में दुर्गा पूजा का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान यहां की लगभग सभी स्कूलों, कॉलेजों और ऑफिसों में छुट्टी रहती है। इस वर्ष दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा है। इस पावन पर्व पर परिवार के सभी लोग एक साथ रहे, बच्चे आनंद उठा सकें इसलिए ओडिशा सरकार ने 29 अक्टूबर 2023 तक सभी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है।