Rajasthan
राजस्थान में मुफ्त राशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस महीने वितरण पर मंडराया संकट; जानें क्यों? | Big update regarding free ration in Rajasthan

राशन डीलर्स कर रहे इंतजार
रविवार को कई राशन डीलर्स ने पत्रिका को फोन कर 31 मार्च तक गेहूं नहीं पहुंचने की जानकारी दी। डीलर्स का कहना है कि गेहूं नहीं मिलने पर लाभार्थी नाराज होते हैं।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में आज से आमजन की जेब पर पड़ेगा भारी असर, महंगा होने जा रहा है ये सरकारी काम
मौखिक आदेश से रुका डिपो से उठाव
पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि गेहूं परिवहन में गड़बड़ी सामने आने पर विभाग के तत्कालीन एसीएस अभय कुमार सिंह ने गेहूं परिवहन करने वाले ठेकेदार से काम लेकर दूसरे ठेकेदार को काम दिया दे दिया। इसके बाद दोनों नागरिक आपूर्ति प्रबंधकों ने कुछ दिन पहले मौखिक आदेश देकर डिपो से गेहूं के उठाव पर रोक लगा दी। बीते 15 दिन से डिपो से शहर और जिले के लिए एक क्विंटल गेहूं का उठाव नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें