SEC Cleared ‘Customised Packages’ For 2600 Cr. Investment Proposals – 2600 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को पैकेज की सिफारिश, जयपुर में नया जैम्स ‘बाउर्सÓ

– सीएस की अध्यक्षता वाली एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक, निवेश बोर्ड में मिलेगी अंतिम मंजूरी

जयपुर. राज्य स्तरीय एम्पॉवर्ड कमेटी ने सोमवार को प्रदेश में ग्लास, टैक्सटाइल, जैम्स एंड ज्वैलरी क्षेत्रों में विभिन्न कंपनियों के 2600 करोड़ के निवेश प्रस्तावों के लिए कस्टमाइज पैकेज की सिफारिश राज्य सरकार को की है। दावा किया जा रहा है कि इन कंपनियों के निवेश से प्रदेश में रोजगार के 60 हजार अवसर पैदा होंगे। कमेटी ने राजधानी जयपुर की पहचान जैम्स एंड ज्वैलरी व्यवसाय के लिए नए बाउर्स (बाजार) को भी हरी झंडी दी है। यह बाउर्स सीतापुरा में प्रस्तावित है। कमेटी की सिफारिशों को अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली निवेश बोर्ड की बैठक में अंतिम मंजूरी दी जाएगी।
सोमवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने बताया कि जिन प्रस्तावों को कस्टमाइज पैकेज दिया जाएगा, उनमें प्रमुख तौर पर विख्यात ग्लास कंपनी सेंट गोबेन करीब एक हजार करोड़ के निवेश से भिवाड़ी स्थित अपने प्लांट का विस्तार कर फ्लॉट ग्लास का वल्र्ड ग्लास कॉम्पलेक्स बनाएगी। एक हजार रोजगार देगी। आंखों के चश्में बनाने वाली लेंसकार्ट ने भिवाड़ी एक्सटेंशन एरिया में 400 करोड़ की लागत से अपनी विनिर्माण इकाइ स्थपित करेगी। टैक्सटाइल कंपनी आरएसडब्ल्युएम भीलवाड़ा में 148.75 करोड़ और बांसवाड़ा में 125 करोड़ की लागत से धागा एवं वस्त्र निर्माण इकाइ लगाएगी। इसके अलावा इमामी एग्रोटेक की खाद्य तेल मिल, सीमेंट एवं अन्य क्षेत्रों में विभिन्न निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
एक छत के नीचे सारा कारोबार
अधिकारियों के अनुसार सीतापुरा में प्रस्तावित बाउर्स जैम्स एंड ज्वैलरी क्षेत्र के उद्यमियों के लिए एक छत के नीचे सभी सुविधाएं लेकर आएगा। जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और ज्वैलर्स एसोसिएशन ऑफ जयपुर की साझेदारी से बनने वाले इस बाउर्स में व्यवसायियों को स्टेट ऑफ आर्ट मशीनरी, व्यापार, बैठकें और अन्य सभी सहायक सेवाएं उपलब्ध होंगी। जयपुर के रंगीन रत्न और आभूषणों के देसी और विदेशी खरीदारों के लिए यह ‘वन स्टॉप शॉपÓ की सुविधा देगा।