Rajasthan
Section 144 imposed in Alwar city after communal riots in Haryana’s Nuh | Rajasthan से सवेरे सवेरे बड़ी खबर, इस शहर में लगाई धारा 144, कलक्टर – एसपी राउंड कर रहे , आरएसी फोर्स तैनात कर दी

जयपुरPublished: Aug 02, 2023 08:29:08 am
Section 144 in Alwar: अलवर शहर के एक बड़े हिस्से में धारा 144 लागू कर दी गई है।
police force
Section 144 in Alwar: हरियाणा के नूह में शोभायात्रा पर पथराव के बाद मचा बवाल काबू नहीं आ रहा है। हरियाणा के कई शहर जल रहे हैं, उपद्रवी करोड़ों रुपयों का नुकसान कर चुके हैं। दंगों के बाद कई जिलों में भारी पुलिस बंदोबस्त है। पुलिस की निगरानी में कई शहरों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया है, लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे में इन दंगों की आंच राजस्थान तक पहुंच चुकी है। राजस्थान के भरतपुर जिले में तो पुलिस और प्रशासन ने नेट बंदी से लेकर तमाम बंदोबस्त कर ही दिए हैं और उसके बाद अब अलवर शहर से खबर है।