Security of PM Modi , चूक का मामला, भाजपा ने सौंपा Governor को ज्ञापन, लगाया ये बड़ा आरोप | security of PM Modi, BJP submitted memorandum to Governor
PM Modi security पीएम नरेन्द्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा चूक के मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है। प्रदेश भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने आज इसको लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र memorandum to Governor से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में इस मामले में पंजाब सरकार पर सुरक्षा को लेकर व्यवस्था नहीं करने के आरोप लगाए है।
जयपुर
Published: January 08, 2022 04:03:18 pm
साथ ही कार्रवाई की मांग की गई है। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, विधायक अशोक लाहोटी, भजनलाल शर्मा शामिल थे। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर से बाहर होने के कारण नहीं आए। वे जैसलमेर और बाडमेर के दौरे पर है।
इससे पहले भाजपा नेता प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे और वहां से फिर राजभवन के लिए रवाना हुए। राजभवन जाकर सभी ने राज्यपाल मिश्र से मुलाकात की और फिर उन्हें ज्ञापन सौंपा । प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के है,ऐसे में ये सुरक्षा में चूक का मसला छोटा नहीं है, इस देश ने दो – दो प्रधानमंत्री खोए है। उधर, विधायक रामलाल शर्मा ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग रखी।
पूनिया से सरहद से साधा निशाना— इस बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने जैसलमेर के सरहदी इलाके में स्थित तनोट माता मंदिर के दर्शन के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर माता रानी और भगवान शिव का साक्षात आशीर्वाद है, जिसके कारण दुश्मनों की काली निगाह और साजिशें फेल हो रही हैं।
डॉ पूनिया ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिशों में भले ही पाकिस्तान या दुनिया की किसी भी ताकत का हाथ हो, लेकिन वो सब नाकाम ही साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के करोड़ों लोगों की दुआओं से सकुशल लौटे हैं। हो सकता है उनके खिलाफ कोई बड़ा षड्यंत्र या बड़ी सियासी साजिश चल रही हो, लेकिन हर तरह की साजिश पर देश के करोड़ों लोगों की दुआएं और तनोट माता रानी का आशीर्वाद भारी पड़ रहा है।
अगली खबर