See Complete List of rajasthan departments of ministers distributed in rajasthan cabinet | Rajasthan Ministers Portfolio: राजस्थान में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौनसा मंत्रालय

जयपुरPublished: Jan 05, 2024 05:05:02 pm
List of Rajasthan Departments of Ministers : राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास कार्मिक और गृह सहित कई बड़े विभाग रहेंगे।
जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास कार्मिक और गृह सहित कई बड़े विभाग रहेंगे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को वित्त विभाग और पर्यटन विभाग और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा के साथ परिवहन विभाग सौंपा गया है। इसके अलावा किरोड़ी लाल मीणा को कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी है। गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग दिया गया। बता दें कि 30 दिसंबर शनिवार को 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। इसके बाद से विभाग के बंटवारे को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई थी। गौरतलब है कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। इनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 5 राज्य मंत्री हैं।