गाने में बिंदू ने लगाए ऐसे ठुमके, देख बूढ़ों की भी लौट आएगी जवानी, आंखें फाड़-फाड़ कर देखते रह गए थे अमरीश पुरी

नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर वैंप और डांस क्वीन रह चुकीं बिंदू ने करियर में कई हिट फिल्में की हैं. साल 1996 में उन्होंने फिल्म जान में काम किया था. इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. लेकिन एक गाने में तो बिंदू ने ऐसे ठुमके लगाए थे कि नौजवान ट्विंकल खन्ना के पसीने छुड़ा दिए थे.फिल्म जाना का वो गाना है ‘आई बो वो काटा’ इस पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आई थीं बिंदू, उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन देखकर लोग हैरान हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.
गाना शुरू होते ही बिंदू ने अपनी क्लासिक अदाओं से सबका दिल जीत लिया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं , बिंदू जी तो आज भी 25 की लग रही हैं, इनका स्टाइल आज की हीरोइनों पर भारी पड़ता है.आप भी ये गाना देखेंगे तो कह उठेंगे लौट आई जवानी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
गाने में बिंदू ने लगाए ऐसे ठुमके, देख बूढ़ों की भी लौट आएगी जवानी



