पाकिस्तान जिंदाबाद देख भड़के विधायक, फेसबुक पर निकाल रहे थे भड़ास, तभी ‘जुनैद’ ने किया ऐसा कमेंट
विष्णु शर्मा/जयपुर: जयपुर के हवा महल से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य को जान से मारने की धमकी मिली है. बालमुकुंदाचार्य ने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है. बालमुकुंदचार्य ने कहा कि जुनैद नामक शख्स ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है. इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. फेसबुक पर जुनैद नाम के शख्स द्वारा उन्हें धमकी दी गई है.
सोशल मीडिया के जरिये विधायक को धमकी दी गई है. ये धमकी तब दी गई जब विधायक ने एक बैंक के बाहर दीवार पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे होने का विरोध किया. चौड़ा रास्ता के पास स्थित एसबीआई बैंक की दीवार पर असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था. सड़क से गुजरते हुए विधायक की नजर इसपर पड़ी. इसके बाद विधायक ने इसका विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी निंदा की थी.
फेसबुक पर मिली धमकीजैसे ही विधायक ने इस घटना का वीडियो शेयर किया, उसके थोड़ी ही देर बाद फेसबुक पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इसे लेकर विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. विधायक ने शिकायत में बताया कि उनके नाम से बने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बता दें कि कल दीवार पर लिखे गए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर लाइव वीडियो के दौरान से ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थी.
आया ऐसा कमेंटपाकिस्तान जिंदाबाद का मामला सामने लाने के लिए विधायक लाइव आए थे. इसमें एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि जिस दिन तू तोपखाना चांदपोल आएगा, वो तेरा अंतिम दिन होगा. विधायक ने इन कमेंट्स को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही कई आला अधिकारियों से मिलकर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाले को ढूंढने की अपील की है.
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 15:56 IST