सलमान खान जैसा हूबहू अंदाज, सुनील ग्रोवर की धांसू मिमक्री देख लोग बोले- ‘AI से भी खतरनाक…’

नई दिल्ली: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 1 का अंत धमाकेदार तरीके से हुआ. कपिल शर्मा और उनकी टीम काफी खुश थी. फिनाले में सुनील ग्रोवर ने सलमान खान की ऐसी नकल उतारी कि उनकी मिमिक्री के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. शो में जहां सुनील ग्रोवर सलमान खान बने, तो शाहरुख खान के रूप में कृष्णा अभिषेक दिखे और राखी गुलजार के रोल में कीकू शारदा ने ‘करण अर्जुन’ बोल-बोलकर खूब तालियां बटोरी.
तीनों सितारों ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से मंच पर खूब धूम मचाई. सुनील ग्रोवर ने ऑनलाइन काफी तारीफ बटोरी. दर्शकों ने उन्हें सलमान खान का एआई जैसा वर्जन बताया. शो के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिनमें फैंस ने कमेंट करके सुनील ग्रोवर की खूब तारीफ की. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘सुनील ग्रोवर एआई से भी ज्यादा खतरनाक है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सुनील ग्रोवर खुद सलमान से भी ज्यादा सलमान हैं.’