फटे कपड़ों में भीख मांग रहा था लड़का, देख लड़कियों ने की छी-छी, असलियत जानते ही फटी रह गई आंखें!

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें गरीबी और अमीरी से कोई फर्क नहीं पड़ता. ऐसे लोगों के लिए सभी लोग एक समान होते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो गरीबों को देखकर नाक-भौं सिकोड़ते हैं. उन्हें गरीब, फटेहाल लोग फूटी आंख नहीं सुहाते. सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाजार में फटे कपड़ों में एक लड़का घूम रहा है और लोगों से मदद के लिए कुछ पैसे मांग रहा है. ये जैसे ही मदद के लिए लड़कियों के पास जाता है, ऐसा लगता है कि वो छी-छी करती हुईं उससे दूर हट जा रही हैं. पुरुष भी इस लड़के की मदद नहीं करते. लेकिन कुछ मिनट बाद ही फटे कपड़ों में भीख मांगने वाले लड़के की सच्चाई सामने आ जाती है. इसके बाद लोग हैरान हो जाते हैं. उनकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. ऐसा लगता है कि इस वीडियो को सोशल मैसेज देने के उदेश्य से बनाया गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाफ पैंट और फटे टी-शर्ट में एक लड़का बाजार में घूम रहा है. एक जगह गोलगप्पे की दुकान पर कुछ लड़कियां खड़ी हैं. वहां लड़का पहुंच जाता है और उनसे भीख मांगता है. ब्लूटीशर्ट वाली लड़की उसे पलटकर देखती है, लेकिन बगल में खड़ी पीले शूट वाली महिला दूर हट जाती है. इसके बाद वो लड़का एक कपल के पास जाकर पैसे मांगता है, लेकिन उसे कुछ नहीं मिलता. आइसक्रीम पार्लर पर खड़े लोगों के अलावा कई और लोगों से ये लड़का मदद मांगता है, लेकिन कोई इसकी मदद नहीं करता है. इसके बाद लड़का चाय की दुकान पर जाता है, तो कभी अंडे और चाउमिन की शॉप पर, ताकि उसे मदद मिल सके. लेकिन हर कोई फटे कपड़ों में भिखारी समझकर इस लड़के को दूर भगा दे रहा है. ऐसा लगता है कि कुछ लड़कियां छी-छी भी कह रही हैं.