यात्रियों की बढ़ी संख्या देख रेलवे ने उठाया कदम, शुरु की दो नई ट्रेन, इधर बदल गया इन ट्रेनों का रूट
यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने दो नई ट्रेनों की शुरुआत का फैसला किया है. इसके तहत लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. इन रूटों में पैसेंजर्स की बढ़ी संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. पहली ट्रेन को साप्ताहिक तौर पर चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत 6 और 7 अक्टूबर को की जाएगी. जबकि दूसरी ट्रेन टनकपुर-दौराई (अजमेर)-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन होगी. इसकी शुरुआत 30 सितंबर से की जाएगी.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के CPRO कै. शशिकरण ने इन दो ट्रेन्स की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन दो रुट्स पर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है. इस वजह से ट्रेनों में भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई है. इस वजह से इन दो नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. दुर्गा पूजा के समय भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में ज्यादा परेशानी ना हो इस वजह से रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. दो ट्रेनों की शुरुआत से रेलवे पर भार कम पड़ेगा. और यात्रियों को ज्यादा असुविधा भी नहीं होगी.
इसके साथ ही यार्ड रिमॉडलिंग कार्य की शुरुआत होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इसकी वजह से दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. फिलहाल उत्तर-मध्य रेलवे के टूण्डला-आगराफोर्ट के बीच काम चल रहा है. इसकी वजह से दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इसमें पहली ट्रेन 09405 साबरमती-पटना है. इसके साथ ही दूसरी ट्रेन 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा ट्रेन है. दोनों के रूट में बदलाव किया गया है. ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना उठानी पड़े.
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 19:20 IST