Entertainment
इस शख्स को देखकर लोगों को याद आ रही है धर्मेंद्र की जवानी, VIDEO जीत रहा है सबका दिल

October 23, 2024, 17:58 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. वैसे तो आपने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के कई हमशक्ल को देखा होगा, लेकिन पाखी इकबाल की बात ही कुछ निराली है. इंस्टाग्राम पर पाखी के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. धर्मेंद्र जवानी में जिस तरह दिखते थे, ठीक पाखी भी उसी तरह दिखते हैं. उनका एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है.