Entertainment
Seema Haider Film karachi to Noida Actress Farheen falak | सीमा हैदर पर बन रही ‘कराची टू नोएडा’ की हीरोइन होंगी फरहीन फलक, सलमान खान की फिल्म में भी बन चुकीं ‘पाकिस्तानी’
ग्रेटर नोएडाPublished: Aug 13, 2023 08:26:38 pm
Seema Haider Film Actress Farheen falak: मेकर्स का कहना है कि 50 से ज्यादा ऑडिशन के बाद फरहीन का नाम फाइनल हुआ है।
सीमा हैदर (बांयें), एक्ट्रेस फरहीन फलक(दांयें)
Seema Haider Film Actress Farheen falak: गैरकानूनी ढंग से पाकिस्तान के कराची से भारत के नोएडा पहुंची सीमा हैदर पर फिल्म बनने जा रही है। अमित जानी नाम के प्रोड्यूसर सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में सीमा हैदर के रोल के लिए मेकर्स ने लिए मॉडल और अभिनेता फरहीन फलक को चुना है।