Entertainment
Seema haider Sachin scared of ATS kept distance from Instagram | सीमा-सचिन की प्रेम कहानी में अब जुदाई वाला सीन, ATS से डर गई पाकिस्तानी हसीना, इंस्टाग्राम से बना ली दूरी

नोएडाPublished: Jul 21, 2023 06:20:04 pm
Seema Haider scared of ATS: सीमा हैदर ATS की पूछताछ और पाकिस्तान डिपोर्ट किए जाने की चर्चाओं के बीच उसने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली है। सीमा पर फॉरेनर्स एक्ट 1946 के सेक्शन 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हुए सीमा-सचिन
Seema Haider scared of ATS: इन दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं लेकिन, पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ATS की पूछताछ के बाद वह पूरी तरह खामोश हो चुकी है। सीमा, सचिन और उसके पूरे परिवार ने मीडिया से अचानक दूरी बना ली है। इनमें से कोई भी मीडिया के सामने नहीं आ रहा है।