सीमा-सचिन मीणा मुश्किलें और बढ़ीं, नेपाल पुलिस कर सकती है अरेस्ट, जानिए क्यों?

पानीपत. नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने नेपाल पहुंचकर पुलिस स्टेशन में सीमा और सचिन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि गुलाम हैदर के मासूम बच्चों का अपहरण करते हुए उन्हें नेपाल के रास्ते भारत ले जाया गया है. इसके लिए सीमा हैदर और सचिन मीणा पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही अन्य आरोप भी लगाए गए हैं.
नेपाल पुलिस स्टेशन और नेपाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो को सौंपी शिकायतगुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक नेपाल पहुंचे हैं और उन्होंने नेपाल पुलिस स्टेशन और नेपाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो को शिकायत सौंपी है. इसमें कहा गया है कि ग़ुलाम हैदर के बच्चों का अपहरण किया गया. गलत तरीके से नेपाल-भारत बॉर्डर पार की गई. नेपाल का कानून तोड़ा गया, बच्चों को बंधक बनाकर रखा गया, बच्चों का धर्मांतरण कराया गया है. गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने नेपाल गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय, भारतीय हाई कमीशन, नेपाल और पाकिस्तान हाई कमीशन, नेपाल और नेपाल हाई कमीशन, भारत और पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली और भारतीय गृह मंत्रालय को शिकायत की है.
जिस होटल में ठहरे थे सीमा और सचिन, उसने भी पुलिस को दी शिकायतमोमिन मलिक ने बताया कि नेपाल पुलिस, जल्द भारत सरकार और भारत पुलिस से सम्पर्क कर सचिन मीणा को अरेस्ट करेगी और बच्चों को रिकवर कर के नेपाल के जाएगी. इसे संबंध में बच्चों के पिता गुलाम हैदर की ओर से उनके वकील मोमिन मलिक ने नेपाल जा कर दर्ज करवाई है. इसके साथ ही उस होटल के मालिक ने भी सचिन और सीमा के खिलाफ नेपाल पुलिस को शिकायत दी है; जिसमें दोनों ठहरे थे. होटल मालिक का कहना है कि दोनों सीमा हैदर और सचिन मीणा ने गलत जानकारी दी थी. उन्होंने अपना नाम और पता गलत बताया था, होटल मालिक ने कहा है कि हमें दोनों ने खुद को नेपाली बताया था और कहा था कि हम तराई के रहने वाले हैं. इसको लेकर नेपाल पुलिस अलग से कानूनी कार्रवाई करेगी.
Tags: Haryana news, Human Trafficking Case, Nepal News, Pakistan news, Panipat News, Seema Haider, Shocking news
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 19:34 IST