Seizure of illegal goods in rajasthan elections | राजस्थान विधानसभा चुनाव में अवैध सामान की जप्ती: 2018 में 65 दिन में किए 70 करोड़ सीजर, अब 10 दिन में ही रेकॉर्ड

जयपुरPublished: Oct 20, 2023 08:03:34 pm
विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियां अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में नित नए रिकॉर्ड बना रही हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अवैध सामान की जप्ती: 2018 में 65 दिन में किए 70 करोड़ सीजर, अब 10 दिन में ही रेकॉर्ड
विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियां अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में नित नए रिकॉर्ड बना रही हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के 10 दिन के भीतर एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 143 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है, जबकि 2018 के विधानसभा आम चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान यानि 65 दिन में 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गयी थी।