सीनियर ने नोट्स के बहाने फ्रेशर को रूम में बुलाकर करवाया यह काम…14 छात्र दो महीने के लिए संस्पेंड
बाड़मेर. बाड़मेर से एक रैगिंग का मामला सामने आया है यहां फ्रेशर छात्र से सीनियर ने कमरे में डांस करवाया. इसकी शिकायत छात्र ने कालेज प्रशासन से की. जांच में मामला सही पाए जाने पर 14 छात्रों को दो महीने के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है. वहीं 6 छात्राओं को नोटिस जारी किया गया है.
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में पहली बार सीनियर द्वारा फ्रेशर के साथ रैंगिग करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से रैंगिंग का खेल चल रहा था लेकिन कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नही थे. कमेटी द्वारा लगातार ली जा रही बैठकों के बाद 12 सेकेंड ईयर, एक फाइनल ईयर पार्ट ‘ए’ और दूसरा पार्ट ‘बी’ सहित 14 छात्रों को 2 माह के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है.
सीनियर ने नोट्स और किताब देने के बहाने फ्रेशर्स को हॉस्टल में बुलाया और फिर डांस करवाया. इतना ही नहीं फ्रेशर्स को बाहर से धूम्रपान व चिप्स लेकर आने को भी कहा गया जिसके बाद दीवार फांदकर चिप्स लेने गए फ्रेशर्स को गार्ड ने पकड़ लिया. इसके बाद 14 छात्रों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 माह के लिए हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है. 6 छात्राओं को कमेटी ने चेतावनी नोटिस जारी किया है.
बताया जा रहा है कि फ्रेशर स्टूडेंट्स ने किसी अज्ञात नम्बर से फिजियोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसेज कर रैगिंग की शिकायत की थी, जिसके बाद एंटी कमेटी को चेयरमैन एवं बाड़मेर जिला अस्पताल अधीक्षक डा. बीएल मंसुरिया की ओर से कमेटी बुलाते हुए फ्रेशर के बयान लिए गए हैं. एंटी रैगिंग कमेटी के चेयरमैन डा. बीएल मंसुरिया ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि फ्रेशर में से 46 छात्र व 39 छात्राओं सहित 85 स्टूडेंट्स हॉस्टल में रहते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 13:12 IST