Rajasthan
Senior Citizen Forum, Mansarovar 31st Foundation Day Celebration | सीनियर सिटीजन फोरम में मनाया गया 31वां स्थापना दिवस, ACB DG बीएल सोनी रहे मुख्य अतिथि, कहा…
कार्यक्रम में फोरम के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए यूडीएच सलाहकार जी.एस. संधु ने कहा कि बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है, मैं फोरम की विभिन्न मांगों को सरकारी स्तर पर पूरा कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के लिए ऐसे फोरम की आज काफी जरूरत है। फोरम अध्यक्ष आरके अग्रवाल ने फोरम की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बुजुर्गों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है। फोरम के सचिव चन्द्र प्रकाश भारद्वाज ने उपस्थित सभी अतिथियों और सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान फोरम के उपाध्यक्ष सी.एल. अग्रवाल, प्रेमचंद धामनिया, पी.के. पारीख, राममोहन हल्दिया, वी.के. गुप्ता, के.एल. छाटनी, डी.के. मेहरा, रामनानी, आर.आर. शर्मा और अनन्तलाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा नागरिक शक्ति मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता अभिषेक शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की।