वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: 14 अक्टूबर को विशेष ट्रेन ‘रामेश्वरम यात्रा’ के लिए बीकानेर से होगी रवाना
सोनाली भाटी/ जालौर: देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के अंतर्गत, एक विशेष रेलगाड़ी 14 अक्टूबर को बीकानेर रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम् के लिए दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन जालौर के वरिष्ठ नागरिकों को रामेश्वरम् के धार्मिक स्थल की यात्रा का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी.
780 यात्रियों का चयन, विभिन्न स्थानों से यात्रा शुरूइस यात्रा के लिए कुल 780 यात्रियों का चयन किया गया है. इनमें 230 यात्री बीकानेर से, 300 यात्री जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से और 250 यात्री जवाई बांध रेलवे स्टेशन से यात्रा करेंगे. यात्रियों को समय पर अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचने के लिए सूचित किया जा रहा है. जालौर के यात्री भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1 बजे और जवाई बांध स्टेशन पर दोपहर 2 बजे रिपोर्ट करेंगे.
यात्रा के दौरान विशेष व्यवस्थाएंयात्रियों की देखरेख के लिए ट्रेन में एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, प्रत्येक स्टेशन पर दो सरकारी कर्मचारी और चिकित्सा सहायता के लिए एक डॉक्टर एवं दो नर्सिंग अधिकारी उपलब्ध रहेंगे. यात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल सुनिश्चित की जाएगी.
आवश्यक दस्तावेज और तैयारीयात्रियों को अपने साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, मूल जनाधार कार्ड, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है. इसके अलावा, दैनिक उपयोग की सामग्री, आवश्यक औषधियाँ और व्यक्तिगत जरूरतों के लिए नकदी भी साथ लाने की सलाह दी गई है.
निःशुल्क यात्रा और सुविधाएंराजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा इस यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए आवास, भोजन और अन्य सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था की गई है. यह यात्रा पूरी तरह निःशुल्क होगी, जिससे जालौर के वरिष्ठ नागरिक उत्साहित हैं और इस अवसर को लेकर बड़ी खुशी जता रहे हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 15:19 IST