suryakumar yadav suffered with sports hernia after ankle injury will soon undergo surgery ipl 2024 | सूर्यकुमार यादव के IPL खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका, टखने की चोट के बाद अब हुई दूसरी इंजरी

नई दिल्लीPublished: Jan 08, 2024 11:53:12 am
Suryakumar Yadav New Injury: साउथ अफ्रीका के दौरे पर टखने की चोट के कारण अफगानिस्तान टी20 सीरीज से बाहर हुए सूर्यकुमार को अब एक और इंजरी हो गई है। अब उन्हें इसका ऑपरेशन कराना होगा। ऐसे में वह आईपीएल के कुछ मैच मिस कर सकते हैं।
Suryakumar Yadav New Injury: विश्व के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के आईपीएल 2024 में खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टखने में लगी चोट के कारण जहां वह अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं तो वहीं अब खबर आ रही है कि सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया से पीडि़त हैं। उन्हें जल्द ही इसका ऑपरेशन कराना होगा। इस इंजरी की वजह से वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। इतना ही नहीं सूर्या इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के कुछ शुरुआती मैच भी मिस कर सकते हैं।