Rajasthan
Sensation spread due to murder in Jaipur, beaten to death, Gurjar community sitting on strike | जयपुर में हत्या से फैली सनसनी, देर रात ढाबे के पास पीट-पीट कर मार दिया, गुर्जर समाज धरने पर बैठा, थाने का घेराव

जयपुरPublished: Oct 24, 2023 11:48:31 am
Murder in Jaipur: विवाद के बाद जब रामलाल गुर्जर बाहर निकला तो उन लोगों ने रामलाल को बुरी तरह से पीटा। मारपीट करने के बाद जब उसकी मौत हो गई तो वे लोग रामलाल के शव को उठा ले गए और नजदीक ही गंगा माता मंदिर के नजदीक फेंककर फरार हो गए।
थाने के बाहर धरना दे रहा पीड़ित पक्ष
Murder in Jaipur: राजधानी जयपुर में मामूली विवाद में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। ढाबे के बाहर हुए विवाद के बाद इस तरह से मारपीट की गई। मारपीट के बाद युवक की मौत हो गई तो उसके शव को मंदिर के पास फेंककर हत्यारे फरार हो गए। अब परिवार के लोग एवं साथियों ने कालवाड़ थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हत्या की इस घटना के बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च शुरू कर दी है।