23 साल बाद बनेगा तब्बू की ‘चांदनी बार’ का सीक्वल, 4 टॉप एक्ट्रेस एक साथ आएंगी नजर, नाम जान नहीं होगा इंतजार
नई दिल्ली. तब्बू की फिल्म ‘चांदनी बार’ साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय ने खूब वाहवाही लूटी थी. ‘चांदनी बार’ भले ही बॉक्स-ऑफिस पर कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाई थी, लेकिन फिल्म ने तब्बू को एक उम्दा लीड एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया था. अब रिलीज के 23 साल बाद फिल्म ‘चांदनी बार’ का सीक्वल बनने जा रहा है. इस अपकमिंग फिल्म में बॉलीवुड की एक या दो नहीं बल्कि 4 लीडिंग लेडीज नजर आने वाली हैं.
मेकर्स ने ऐलान किया कि ‘चांदनी बार’ की सीक्वल में तब्बू की जगह कृति सेनन, अदा शर्मा, श्रद्धा कपूर, कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये चारों एक्ट्रेसेज बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और सभी ने अपनी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
कृति सेननकृति सेनन इस साल दो फिल्मों में नजर आईं और उनकी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वह ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की शुरुआत के साथ प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं.
श्रद्धा कपूरश्रद्धा कपूर की हिट फिल्म ‘स्त्री’ की सीक्वल ‘स्त्री 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. वह ‘हसीना पारकर’ में सोलो फीमेल लीड रोल में दिखी थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन श्रद्धा को सराहना मिली थी.
अदा शर्मा‘द केरल स्टोरी’ से अदा शर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी. फिल्म में उनके अभिंय को काफी पसंद किया गया और ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स-ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. अब वह ‘चांदनी बार’ की सीक्वल में नजर आने वाली हैं.
कियारा आडवाणी‘कबीर सिंह’, ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं कियारा आडवाणी आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. वह भी चांदनी बार में अपने अभिनय का तड़का लगाते दिखेंगी.
Tags: Adah Sharma, Kiara Advani, Kriti Sanon, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 20:25 IST