जयपुर पुलिस करेगी कोचिंग संस्थानों की जांच, जारी किए हेल्पलाइन नम्बर


निराला समाज टीम जयपुर।
पुलिस कमिश्नरेट दिल्ली में हुए हादसे से सजग और सतर्क हुआ है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कुंवर राष्ट्रदीप ने कमिश्नरेट के क्षेत्राधिकार में सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके इलाकों में संचालित होने वाले कोचिंग भवन में आपदा से निपटने के संसाधन हैं या नहीं इसकी जांच करें ओर यह भी देखें कि उन्होंने आपदा से निपटने के लिए संबंधित प्रमाणपत्र हासिल कर रखा है क्या।
कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सभी थानाधिकारियों को निर्देश देने के साथ जयपुर में अभिभावकों और कोचिंग छात्रों के लिए भी हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। इसके तहत पुलिस नियंत्रण कक्ष पर 100 -112, जयपुर पुलिस व्हाट्स एप हेल्पलाइन 7300363636 एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष की ईमेल pcrjprcity@yahoo.com पर कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा संबंधित समस्याओं से अवगत करा सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गोपालपुरा बाईपास पर एक कोचिंग संस्थान की बिल्डिग में संचालित फर्नीचर के शोरूम पर आग लगने पर छात्रों को लिफ्ट कर बचाया गया था। दिल्ली में हुए हादसे के बाद जयपुर पुलिस ने इस दिशा में अनहोनी न हो इसके बचाव में थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं और शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए है।