Entertainment
Shabana Azmi in Rocky Aur Rani kii Prem kahani Shabana Fire Scene | शबाना आजमी 27 साल पहले कर चुकीं लेस्बियन रोल, नंदिता संग इंटीमेट सीन के चलते बैन हो गई थी फिल्म

मुंबईPublished: Jul 30, 2023 01:39:42 pm
Shabana Azmi Dharmendra in Rocky Aur Rani kii Prem kahani: शबाना आजमी और नंदिता दास के इंटीमेट सीन ने तहलका मचा दिया था।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र शबाना, दांये में फायर के एक सीन में शबाना और नंदिता।
Shabana Azmi Dharmendra in Rocky Aur Rani kii Prem kahani: करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शबाना आजमी और धर्मेंद्र को किस करते हुए दिखाया गया है। इस सीन पर काफी लोग हैरत जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है। शबाना आजमी के 72 साल की उम्र में 87 साल के धर्मेंद्र को किस करने पर कई लोग चौंक रहे हैं लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब शबाना ने अपने काम से चौंकाया है। शबाना आजमी पर्दे पर लेस्बियन रोल भी कर चुकी हैं। 1996 में आई फिल्म ‘फायर’ में शबाना आजमी और नंदिता दास के बीच कई इंटीमेट सीन थे। फिल्म के इन दृश्यों पर इतना विवाद हुआ था कि फिल्म को बैन तक करना पड़ा था।