National
new rules from december 2023 new sim card rules upi id credit card lpg price know details | आज से बदल जाएगा सिम कार्ड से लेकर UPI ID सहित ये नियम, सीधा करेंगे आपकी जेब पर असर

नई दिल्लीPublished: Dec 01, 2023 07:57:46 am
दिसंबर की पहली तारीख से सिम कार्ड, जीवन प्रमाण पत्र, यूपीआई आईडी, रेगलिया क्रेडिट कार्ड सहित कई नियमों में बदलाव हो रहा है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
New Rules from December 2023: हर महीने की पहली तारीख को कई छोटे बड़े नियमों में बदलाव होता है। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। आज से साल की अंतिम महीना दिसंबर शुरू हो रहा है। इस महीने में भी बहुत सारे बदलाव हो रहे है। दिसंबर की पहली तारीख से ही कई नए बदलाव और नियम लागू हो रहे है। इसमें सिम कार्ड, जीवन प्रमाण पत्र, यूपीआई आईडी, रेगलिया क्रेडिट कार्ड सहित कई नियमों में बदलाव किया जा रहा हैं। इन सभी का आपकी जेब और जिंदगी दोनों पर असर पड़ने वाला है। तो चलिए जानते है आज यानी एक दिसंबर से कौन कौन से नियमों में बदलाव होने जा रहा है।