Entertainment
Shahrukh Khan films dunki box office collection day 1 Compare with jaw | ‘पठान’, ‘जवान’ के बाद ‘डंकी’, 5 साल बाद लौटे शाहरुख ने 2023 में लगाई हैट्रिक, जानें किंग खान की तीनों फिल्मों की कमाई

मुंबईPublished: Dec 22, 2023 04:03:57 pm
Shahrukh Khan Films Collection 2023: ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की डंकी के लोग दीवाने हो गए हैं। शाहरुख खान की यह तीसरी बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार ओपनिंग है। इससे पहले ‘पठान’ और ‘जवान’ ने भी तगड़ी कमाई के साथ ओपनिंग की थी।
शाहरुख खान की तीसरी बड़ी फिल्म
Shahrukh Khan Films Collection 2023: साल के अंत में शाहरुख खान की तीसरी बड़ी फिल्म डंकी रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक धांसू कमाई की है। शाहरुख खान की यह तीसरी बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार ओपनिंग है। इससे पहले पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। शाहरुख खान ने डंकी की रिलीज के साथ यह साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के किंग असल मायने में वे ही हैं।